Skip to main content

'प्रेमचंद का भारत' विषय पर टी.डी.बी. कॉलेज, रानीगंज में हुआ एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

प्रेमचंद जी की 144वीं जयंती के अवसर पर दिनांक- 31.07.2024, को त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज, रानीगंज हिन्दी विभाग एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (प्रेमचंद का भारत) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचंद और कवि गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संगोष्ठी का आरंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छठे सेमेस्टर की छात्रा खुशी मिश्रा ने 'वर दे वीणा वादिनी' वन्दना का गायन किया। तत्पश्चात बीए (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर आशुतोष पार्थेश्वर और विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. साबेरा खातून उपस्थिति रहीं। इस कार्यक्रम में कॉलेज के TIC  प्रोफेसर मोबिनुल इस्लाम, TCS अनूप भट्टाचार्य और IQAC कॉर्डिनेटर डॉ. सर्वानी बनर्जी ने कथाकार प्रेमचंद के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता हिंदी विभाग की डॉ. मंजुला शर्मा ने किया।



प्रथम सत्र का आरम्भ अपराह्ण 12:30 बजे से हुआ। विशिष्ट वक्ता के रूप में त्रिवेणीदेवी भालोटिया कॉलेज, उर्दू विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. साबेरा खातून ने प्रेमचंद के हवाले से अपनी बात रखते हुये कहा कि 'प्रेमचंद हमारी साझी विरासत का हिस्सा हैं। उन्होंने सबसे पहले उर्दू में लिखना शुरू किया बाद में हिंदी और उर्दू दोनों ही में लिखते रहें। उनके अफ़साने और उपन्यासों में वतन की मुहब्बत का जज्बा नज़र आता है।' उन्होंने आगे कहा कि- 'प्रेमचंद के यहाँ गरीब, मजदूर, किसान, दलितों और औरतों को ख़ास जगह दी गई है। उन्होंने कमजोरों को जुबान दी है उन्हें बोलना सिखाया, जुल्म के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद करने के तरकीब बताये। उन्होंने विधवाओं की दूसरी शादी पर जोर दिया और खुद भी ऐसी ही शादी किये। प्रेमचंद एक सच्चे देश भक्त, निडर इंसान और एक महान कहानीकार थे।' दूसरे तकनीकी सत्र का आरम्भ अपराह्ण 1:00 बजे से हुआ। इस दूसरे सत्र में हिंदी विभाग के सहयोगी आचार्य डॉ. गणेश रजक ने हिंदी विभाग और त्रिवेणीदेवी भालोटिया कॉलेज में प्रेमचंद की प्रतिमा के संदर्भ में तथा कॉलेज की गतिविधियों पर अपनी बात रखी।



इसके बाद कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वरचित कविता का पाठ भी किया। जिसमें आरती कुमारी साव, अमन हेला, आशिया परवीन, ज्योति राम, सरोजिनी साव, प्रियंका महतो, निर्मल कुमार ठाकुर एवं अंजली कुमारी दास ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस संगोष्ठी में चयनित शोध पत्रों का वाचन भी किया गया। उर्दू विभाग से आयी डॉ. महजबीन ने 'प्रेमचंद के अफ़सानों में हिन्दुस्तानी औरत' विषय पर, डॉ. मो. शमशेर आलम ने 'भारत का सच्चा कहानीकार : प्रेमचंद' विषय पर, हिंदी विभाग की डॉ. मीना कुमारी, 'प्रेमचंद के स्त्री पात्र' विषय पर, खांद्रा कॉलेज से प्रीति सिंह ने 'प्रेमचंद की कहानियों में स्त्री-मनोविज्ञान' विषय पर, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से चांद शेख ने 'प्रेमचंद के किसान' विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किए। पी.जी के छात्रों में रोशनी रजक ने 'प्रेमचंद के साहित्य में कृषक जीवन' विषय पर, उर्मिला कुमारी ने 'मुंशी प्रेमचंद के उपन्यासों में नारी समस्या का यथार्थ चित्रण' विषय पर और स्वाति मिश्रा ने 'प्रेमचंद की दृष्टि में जाति के प्रश्न : दलित विमर्श के आलोक पर' विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किये।


इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय था ‘प्रेमचंद का भारत’, संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रोफेसर आशुतोष पार्थेश्वर  ने अपने बहुमूल्य वक्तव्य में कहा कि- 'प्रेमचन्द हिन्दी-उर्दू भाषा के शीर्ष-स्थानीय लेखक हैं। उनका लेखन एक बेहतर मनुष्य और बेहतर दुनिया बनाने की रचनात्मक कोशिश है। वे भारतीय नवजागरण और स्वतंत्रता आन्दोलन के सबसे विश्वसनीय लेखक हैं। भारतीय समाज की हजारों वर्षों की गतानुगतिकता, जातिप्रथा की अमानवीयता, धार्मिक वैमनस्य और साम्प्रदायिकता, गरीबी और बेगारी, स्त्रियों की दोयम स्थिति जैसे अनेक मुद्दे, जिनसे उस दौर के संघर्ष का चेहरा बनता है और जो आज भी मौजूद हैं, प्रेमचन्द उनसे टकराते हैं और वैकल्पिक समाज की तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। कहना जरूरी है कि जिन सवालों से प्रेमचन्द टकराते हैं, वे केवल भारत के लिए नहीं, दुनिया के किसी भी खित्ते के लिए उतने ही महत्त्वपूर्ण हैं। प्रेमचन्द के लिए भारत का अर्थ भारत की जनता से था। उनके लिए देश, अत्यन्त संवेदनशील, विस्तृत और समावेशी इकाई है। और, केवल देश ही नहीं, वे वृहत्तर मनुष्य समाज के लिए भी ऐसा ही सपना देखते थे।'  


मुख्य वक्ता के वक्तव्य के बाद विद्यार्थियों और शोधार्थियों के द्वारा कई प्रश्न किये गए, जिसका उत्तर मुख्य वक्ता ने दिया। यह सेशन काफी महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक रहा। इस अवसर पर त्रिवेणी देवी भालोटिया, कॉलेज के प्रेसिडेंट, जी.वी श्री तापस बनर्जी महोदय उपस्थित रहे। उन्होंने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि- 'प्रेमचंद आज भी प्रासंगिक हैं', उन्होंने गोदान का जिक्र करते हुए कृषक जीवन के संघर्ष को बताया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन हिंदी विभाग की डॉ. किरण लता दुबे तथा दूसरे सत्र का संचालन डॉ. जयराम कुमार पासवान (पी.जी. समन्वयक)  ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के सहयोगी डॉ. वसीम आलम (यूजी समन्वयक) ने किया। 


इस अवसर पर हिंदी विभाग से डॉ. आलम शेख, रीना तिवारी, श्री नवीनचंद सिंह, साहित्य आस्था के संचालक श्री मनोहरलाल पटेल, साहित्य आस्था के संरक्षक व समाजसेवी, श्री मनोज यादव, श्री सिन्टू भुईया, बांग्ला विभाग से प्रो. सोम्पा गुप्ता, डॉ. राजश्री बोस, राणा भट्टाचार्य, संस्कृत विभाग से डॉ. दीपोश्री मंडल, अंग्रेजी विभाग से अरुणिमा कर्मकार, शुमबुल नसीम, ऊर्दू विभाग से डॉ. सफक्त कमाल, वाणिज्य विभाग से अभिजित चट्टोपाध्याय, कैमिस्ट्री विभाग से डॉ. संचारी पाल, भूगोल विभाग से दीपांकर उरांव, सहित बड़ी संख्या में छात्र और शोधार्थी उपस्थित रहें। 

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दी साहित्येतिहास लेखन की समस्याएँ

सारांश : इस शोधालेख के माध्यम से हिंदी साहित्य इतिहास लेखन के दौरान उत्पन्न होने  वाली समस्याओं को विश्लेषित किया गया है। बीज शब्द : साहित्यिक , पुनर्लेखन , इतिहास , गौरवान्वित , अकादमिक , प्रशासनिक , सृजनात्म-        कता , समावेश , सार्थकता , आकांक्षा , ऐतिहासिक , प्रतिबिंब , सामंजस्य , चित्तवृति , कालांतर , संकलन , आंकलन , आह्वान , स्वच्छंदतावाद। आ ज हिन्दी साहित्यिक विद्वानों और आलोचकों के बीच हिन्दी साहित्य पुनर्लेखन की समस्या का मुद्दा देखने-सुनने को मिल जाता है। इस समस्या का फलक इतना विस्तृत है कि इसे किसी लेख में बाँधना कठिन है। इसके पुनर्लेखन की समस्या पर विचार करने से पूर्व हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि इतिहास वास्तव में होता क्या है ? साहित्यिक विद्वानों के इतिहास के संदर्भ में किस प्रकार के मत हैं ? अब तक इतिहास लेखन में किन-किन समस्याओं को देखने-समझने का प्रयास किया गया है। इसे लिखने की आवश्यकता क्यों है ? क्या यह साहित्य के लिए उपयोगी है ? इतिहास लेखन में किस प्रकार की सतर्कता बरतनी चाहिए ? किन-किन ऐतिहासिक तत्वों को...

नैतिकता के सवाल और एकेडमिया

स भी प्राणियों में मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जिसके पास सोचने-समझने और बुद्धि के उपयोग की अधिक क्षमता है। यही वजह है कि वह निरंतर जीवन की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहता है। इसी प्रयास में वह तमाम अन-सुलझे सवालों का जवाब ढूंढता है। सवालों का संबंध चेतना से है और चेतना तभी आती है जब हम चिंतन करते हैं , चिंतन भी तभी संभव है जब अध्ययन की लालसा हो या सही मौका मिले और सही मौका तभी मिल सकता है जब सामाजिक व्यवस्था लोकतांत्रिक हो , लोकतंत्र भी वहीं हो सकता है जहाँ नैतिकता जीवित रहे। असल में नैतिकता मनुष्य का वह स्वाभाविक गुण है जिससे मनुष्य स्वयं के प्रति उत्तरदायी होता है। दुनिया के तमाम संगठनों , संस्थानों और समुदायों की भी नैतिकता तय की जाती है , अपने आप में यह एक आदर्श स्थिति है। इसी आदर्श के दायरे में व्यक्ति , समाज , समुदाय , संगठन और संस्थानों को रहना होता है। नैतिकता के दायरे में ही सभी नियम या कानून तैयार किये जाते हैं। हालाँकि , नैतिकता मनुष्य का एक ऐसा गुण है जो हर परिस्थिति में उसके साथ रहती है , लेकिन कई बार मनुष्य की दूसरी प्रवृतियाँ इसे अपने अधिपत्य में ले लेती हैं। नतीजतन , लोभ , भय औ...

उनकी टांग

सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ सुनीं थीं। टी. वी. पर धारावाहिक भी देखा और अनुमान भी लगाया कि राजा विक्रमादित्य अपने सिंहासन पर बैठे कैसे लगते होंगे ? लेकिन मेरी यह कल्पना तब साकार हुई , जब विद्यालय से घर पहुँचा ही था कि जेब में पड़ा फोन कँपकँपा उठा , मैं तो समझा कि शायद दिल में कंपन हो रहा है , लेकिन अगले ही पल हाथ स्वयं ही जेब में पहुँच गया और मैंने फोन निकालकर देखा कि किसका फोन है ? फोन श्रीमती जी का था इसलिए उसे काटने या अवाइड करने का तो प्रश्न ही नहीं था , तुरन्त आज्ञाकारी पति की होने का फर्ज़ निभाते हुए फोन अटेण्ड किया। हैलो कहने से पहले ही आकाशवाणी की तरह फोन से आवाज़ आई , “ घर में हो तो तुरन्त बाहर आ जाओ ” । मेरे ‘ क्या हुआ ’ पूछने से पहले ही फोन कट गया। बहरहाल मैं तुरन्त ही बाहर गया , पर मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा जिससे चौंका जाए। इधर और उधर से रिक्शे , मोटरसाइकिल और पैदल लोगों के साथ लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे। आवारा कुत्ते सड़क किनारे छाँव में सुस्ता रहे थे और कुछ पिल्ले यहाँ-वहाँ चहलकदमी कर रहे थे।             मैंने...

एक आदिवासी भील सम्राट ने प्रारंभ किया था ‘विक्रम संवत’

-जितेन्द्र विसारिया जैन साहित्य के अनुसार मौर्य व शुंग के बाद ईसा पूर्व की प्रथम सदी में उज्जैन पर गर्दभिल्ल (भील वंश) वंश ने मालवा पर राज किया। राजा गर्दभिल्ल अथवा गंधर्वसेन भील जनजाति से संबंधित थे,  आज भी ओडिशा के पूर्वी भाग के क्षेत्र को गर्दभिल्ल और भील प्रदेश कहा जाता है। मत्स्य पुराण के श्लोक के अनुसार :           सन्तैवाध्रा  भविष्यति दशाभीरास्तथा नृपा:।           सप्तव  गर्दभिल्लाश्च  शकाश्चाष्टादशैवतु।। 7 आंध्र, 10 आभीर, 7 गर्दभिल्ल और 18 शक राजा होने का उल्लेख है। 1 पुराणों में आन्ध्रों के पतन के पश्चात् उदित अनेक वंश, यथा (सात श्री पर्वतीय आन्ध्र (52 वर्ष), दस आभीर (67 वर्ष) सप्त गर्दभिल्ल (72 वर्ष) अठारह शक (183 वर्ष) आठ यवन (87 वर्ष) इत्यादि सभी आन्ध्रों के सेवक कहे गये हैं। इन राजवंशों में सप्त गर्दभिल्लों का उल्लेख है। जैनाचार्य मेरुतुंग रचित थेरावलि में उल्लेख मिलता है कि गर्दभिल्ल वंश का राज्य उज्जयिनी में 153 वर्ष तक रहा। 2 'कलकाचार्य कथा' नामक पाण्डुलिपि में वर्णित जैन भिक्षु कलकाचार्य ...