Skip to main content

कहो जी तुम क्या-क्या खरीदोगे, यहाँ तो हर चीज बिकती है!*

क समय था जब कबीर जैसा व्यक्ति बाजार में खड़ा होकर सबकी खैर मांग सकता था। 'कबीरा खड़ा बाजार में मांगे सबकी खैर।' सबकी खैर चाहना मानवीय करुणा का एक बड़ा उदाहरण कहा जा सकता है। वहाँ उसे ना किसी से दोस्ती है और ना ही किसी से बैर है। 'ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर।' मतलब यह कि तब बाजार की भावना भी सबकी भलाई में निहित थी। ‘सर्व जन हिताय, सर्वजन सुखाय’। लेकिन आज का बाजार केवल मुनाफे तक ही सीमित है। इसी मुनाफे की चाहत लिए आज का बाजार तरह-तरह के तमाशे रचने में मशगूल है। आप भी जितना चाहिए उतना तमाशा रच सकते हैं। सबके लिए खुला आसमां है। विज्ञापन इस बाजार का ब्रह्मास्त्र है। तकनीकी, इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में विज्ञापन ने अपना हाथ-पाँव इतना पसारा है कि वह आपके बेडरूम तक पहुँच चुका है। बस आपको मोबाइल स्क्रीन पर उंगली फेरने भर की देर है वह अल्लाउद्दीन के चिराग के जिन्न की तरह प्रकट होता है- 'कहो जी तुम क्या-क्या खरीदोगे?' मसलन, क्रय-विक्रय का आलम यहाँ तक है कि आज किराये की कोख तक उपलब्ध हैं। रुकिए, ठहरिये और सोचिये कि यह सब कितना चमत्कारिक है! है न ? एक साधारण सा व्यक्ति भी इस चमत्कारिक समय को आसानी से समझ सकता है। नया कवि, लेखक और कलाकार तो इसको बखूबी समझता है। अब आप ही बताइए कि ऐसे चमत्कारिक समय में कोई विज्ञापन न करने की सलाह देते हुए बोले कि ‘कविता स्वतः बोलेगी’ तो आप क्या कहेंगे ?

असल मे विज्ञापन को धता बताने वाले वे लोग हैं जो आम को चूस कर भी खाते हैं और काटकर भी। वे चाहते हैं दूसरे या तो काटकर खाएं या केवल चूसकर, जबकि आज के दौर में दूसरे काटकर या चूसकर ही नहीं जूस बनाकर भी पीने की कला में माहिर हैं। यही बात उन्हें नागवार लगती है। मेरी समझ में विज्ञापन को धता बताना या तो मुगालते में रहना है या नए कवियों, लेखकों और कलाकारों के प्रति कोई चालाकी भरा षड्यंत्र करना। तात्पर्य यह कि कविता के स्वयं बोलने के दिन अब नहीं रहे। इस मंडी में तो वही बिकेगा जो दिखेगा और दिखेगा वही जो तलवे की चमक को और चमकाने की कला में माहिर हो। क्या ऐसा सलाह देने वालों को यह नहीं पता कि आज के मठाधीश सम्पादकों के अपने-अपने कबीले हैं और वे अपने कबीले में किसी अन्य को तबतक शामिल नहीं करते जबतक अपने काबिले का कोई प्रभावशाली सदस्य खुशामद न करे। प्रकाशकों की चमड़ी मोटी है जो बिना दमड़ी थिरकती तक नहीं। आपकी रचना के सुर, लय, ताल, आरोह-अवरोह, छंद, अलंकार, विम्ब, प्रतीक आदि से उनको क्या हासिल होगा ? उनकी अवधारणा तो 'दमड़ी है तो चमड़ी है' वाली है। ईमानदारी से कहूँ तो यह एक प्रकार से प्रजनन क्रिया के लिए दौड़ लगाते शुक्राणुओं की रेस जैसा है। इस रेस में वही विजेता है जो शाम-दाम-दंड-भेद की भभूत अपने जेब मे लिए घूमता है। चलिए, आप ही से एक और सवाल पूछता  हूँ- क्या पिछले बीस वर्षो में एक भी ऐसी कविता याद है जो बिना विज्ञापन स्वतः बोली हो ? याद नहीं आ रहा है न ? हम्म !
 
चलिए, अब मुद्दे पर आते हैं; मुद्दा यह है कि कवि, कलाकार और लेखकों की संख्या लाखों में हैं। वे लगातार सृजन कर रहे हैं। नए लोगों में अधिकांश प्रतिभाशाली हैं लेकिन उनका दुर्भाग्य है कि वे न तो एकेडमिया हैं और न हीं उनकी पहुँच दिल्ली तक है। इंटरनेट और सोशल मीडिया जब नहीं था तबतक इनके लिए सभी दरवाजे बंद थे। नतीजतन आम चूसकर और काटकर खाने वाले गुठलियों से अठखेलियां करते हुए परवाज कर रहे थे। इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने के बाद गुठलियों से अठखेलियां करने वालों का जो ग्लैमरस था कम होने लगा। क्योंकि पाठक अब किताबों, पत्रिकाओं में नहीं बल्कि सोशल मीडिया की तरफ रुखसत करने लगा। इस तरह सोशल मीडिया ने नए लोगों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया। जहाँ वे अपनी रचना सबके सामने प्रस्तुत कर सकते थे और कर रहे हैं।
बाजार के बारे में आप तो जानते ही होंगे! जो हर वक्त नए मौके की तलाश में रहता है। उसके कारिंदे भी सामने आए और विज्ञापन का विज्ञापन करते हुए इस प्लेटफॉर्म को सहज और आसान बना दिया। इससे हुआ यह कि उस हीरे को भी चमकने का भरपूर मौका मिला जो अस्तबल और गोशालाओं में पाषाण बना धूल फाँक रहा था। बहरहाल, यहाँ तक की व्यवस्था को तो ठीक-ठाक कहा ही जा सकता है। लेकिन, इसकी भी अपनी अलग-अलग चुनौतियाँ और खतरे हैं। ऊपर जिक्र कर चुका हूँ कि बाजार का चरित्र मुनाफे के इर्द-गिर्द ही घूमता-टहलता है। इसी के लिए वह बार-बार अपनी जाल डालता है; ‘एक बार और जाल डाल रे मछेरे’।
स्थिति बड़ी द्वंद्वात्मक है; एक तरफ मंजिल तक पहुँचने की चमकीली डगर है जिसमे बाजार का जाल बिछा हुआ है तो दूसरी तरफ कविता और कला के स्वतः बोलने का भ्रम और उसका मायाजाल। ऐसे में यदि आप नंगा होने से परहेज नहीं करते तो बाजार की चमकीली डगर पकड़ सकते हैं। और यदि आपको कपड़े उतारने से परहेज है तो एकेडमिया और मठाधीशों की शरण में जा सकते है, जहाँ वे लोक-परलोक की यात्रा कराते हुए पहले बदन का रस निचोड़ेंगे और फिर आपकी नसों में ‘कविता और कला के स्वतः बोलने के भ्रम’ का सेलाइन चढ़ा देंगे। कुल मिलाकर तय आपको ही करना है कि आप बिकाऊ हैं या नहीं, क्योंकि यहाँ तो हर चीज बिकती है।
‘कहो जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे ?
सुनो जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे ?
लाला जी तुम क्या-क्या,
मिया जी, तुम क्या-क्या,
बाबू जी, तुम क्या-क्या खरीदोगे ?  
यहाँ तो हर चीज बिकती है।                     
संदर्भ :
     *( फिल्म : साधना, 1958) 

Comments

Popular posts from this blog

हिन्दी साहित्येतिहास लेखन की समस्याएँ

सारांश : इस शोधालेख के माध्यम से हिंदी साहित्य इतिहास लेखन के दौरान उत्पन्न होने  वाली समस्याओं को विश्लेषित किया गया है। बीज शब्द : साहित्यिक , पुनर्लेखन , इतिहास , गौरवान्वित , अकादमिक , प्रशासनिक , सृजनात्म-        कता , समावेश , सार्थकता , आकांक्षा , ऐतिहासिक , प्रतिबिंब , सामंजस्य , चित्तवृति , कालांतर , संकलन , आंकलन , आह्वान , स्वच्छंदतावाद। आ ज हिन्दी साहित्यिक विद्वानों और आलोचकों के बीच हिन्दी साहित्य पुनर्लेखन की समस्या का मुद्दा देखने-सुनने को मिल जाता है। इस समस्या का फलक इतना विस्तृत है कि इसे किसी लेख में बाँधना कठिन है। इसके पुनर्लेखन की समस्या पर विचार करने से पूर्व हमें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि इतिहास वास्तव में होता क्या है ? साहित्यिक विद्वानों के इतिहास के संदर्भ में किस प्रकार के मत हैं ? अब तक इतिहास लेखन में किन-किन समस्याओं को देखने-समझने का प्रयास किया गया है। इसे लिखने की आवश्यकता क्यों है ? क्या यह साहित्य के लिए उपयोगी है ? इतिहास लेखन में किस प्रकार की सतर्कता बरतनी चाहिए ? किन-किन ऐतिहासिक तत्वों को...

नैतिकता के सवाल और एकेडमिया

स भी प्राणियों में मनुष्य एक ऐसा प्राणी है जिसके पास सोचने-समझने और बुद्धि के उपयोग की अधिक क्षमता है। यही वजह है कि वह निरंतर जीवन की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहता है। इसी प्रयास में वह तमाम अन-सुलझे सवालों का जवाब ढूंढता है। सवालों का संबंध चेतना से है और चेतना तभी आती है जब हम चिंतन करते हैं , चिंतन भी तभी संभव है जब अध्ययन की लालसा हो या सही मौका मिले और सही मौका तभी मिल सकता है जब सामाजिक व्यवस्था लोकतांत्रिक हो , लोकतंत्र भी वहीं हो सकता है जहाँ नैतिकता जीवित रहे। असल में नैतिकता मनुष्य का वह स्वाभाविक गुण है जिससे मनुष्य स्वयं के प्रति उत्तरदायी होता है। दुनिया के तमाम संगठनों , संस्थानों और समुदायों की भी नैतिकता तय की जाती है , अपने आप में यह एक आदर्श स्थिति है। इसी आदर्श के दायरे में व्यक्ति , समाज , समुदाय , संगठन और संस्थानों को रहना होता है। नैतिकता के दायरे में ही सभी नियम या कानून तैयार किये जाते हैं। हालाँकि , नैतिकता मनुष्य का एक ऐसा गुण है जो हर परिस्थिति में उसके साथ रहती है , लेकिन कई बार मनुष्य की दूसरी प्रवृतियाँ इसे अपने अधिपत्य में ले लेती हैं। नतीजतन , लोभ , भय औ...

उनकी टांग

सिंहासन बत्तीसी की कहानियाँ सुनीं थीं। टी. वी. पर धारावाहिक भी देखा और अनुमान भी लगाया कि राजा विक्रमादित्य अपने सिंहासन पर बैठे कैसे लगते होंगे ? लेकिन मेरी यह कल्पना तब साकार हुई , जब विद्यालय से घर पहुँचा ही था कि जेब में पड़ा फोन कँपकँपा उठा , मैं तो समझा कि शायद दिल में कंपन हो रहा है , लेकिन अगले ही पल हाथ स्वयं ही जेब में पहुँच गया और मैंने फोन निकालकर देखा कि किसका फोन है ? फोन श्रीमती जी का था इसलिए उसे काटने या अवाइड करने का तो प्रश्न ही नहीं था , तुरन्त आज्ञाकारी पति की होने का फर्ज़ निभाते हुए फोन अटेण्ड किया। हैलो कहने से पहले ही आकाशवाणी की तरह फोन से आवाज़ आई , “ घर में हो तो तुरन्त बाहर आ जाओ ” । मेरे ‘ क्या हुआ ’ पूछने से पहले ही फोन कट गया। बहरहाल मैं तुरन्त ही बाहर गया , पर मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा जिससे चौंका जाए। इधर और उधर से रिक्शे , मोटरसाइकिल और पैदल लोगों के साथ लोग अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे। आवारा कुत्ते सड़क किनारे छाँव में सुस्ता रहे थे और कुछ पिल्ले यहाँ-वहाँ चहलकदमी कर रहे थे।             मैंने...

एक आदिवासी भील सम्राट ने प्रारंभ किया था ‘विक्रम संवत’

-जितेन्द्र विसारिया जैन साहित्य के अनुसार मौर्य व शुंग के बाद ईसा पूर्व की प्रथम सदी में उज्जैन पर गर्दभिल्ल (भील वंश) वंश ने मालवा पर राज किया। राजा गर्दभिल्ल अथवा गंधर्वसेन भील जनजाति से संबंधित थे,  आज भी ओडिशा के पूर्वी भाग के क्षेत्र को गर्दभिल्ल और भील प्रदेश कहा जाता है। मत्स्य पुराण के श्लोक के अनुसार :           सन्तैवाध्रा  भविष्यति दशाभीरास्तथा नृपा:।           सप्तव  गर्दभिल्लाश्च  शकाश्चाष्टादशैवतु।। 7 आंध्र, 10 आभीर, 7 गर्दभिल्ल और 18 शक राजा होने का उल्लेख है। 1 पुराणों में आन्ध्रों के पतन के पश्चात् उदित अनेक वंश, यथा (सात श्री पर्वतीय आन्ध्र (52 वर्ष), दस आभीर (67 वर्ष) सप्त गर्दभिल्ल (72 वर्ष) अठारह शक (183 वर्ष) आठ यवन (87 वर्ष) इत्यादि सभी आन्ध्रों के सेवक कहे गये हैं। इन राजवंशों में सप्त गर्दभिल्लों का उल्लेख है। जैनाचार्य मेरुतुंग रचित थेरावलि में उल्लेख मिलता है कि गर्दभिल्ल वंश का राज्य उज्जयिनी में 153 वर्ष तक रहा। 2 'कलकाचार्य कथा' नामक पाण्डुलिपि में वर्णित जैन भिक्षु कलकाचार्य ...

'प्रेमचंद का भारत' विषय पर टी.डी.बी. कॉलेज, रानीगंज में हुआ एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

प्रेमचंद जी की 144वीं जयंती के अवसर पर दिनांक- 31.07.2024, को त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज, रानीगंज हिन्दी विभाग एवं IQAC के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (प्रेमचंद का भारत) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मुंशी प्रेमचंद और कवि गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संगोष्ठी का आरंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में छठे सेमेस्टर की छात्रा खुशी मिश्रा ने 'वर दे वीणा वादिनी' वन्दना का गायन किया। तत्पश्चात बीए (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से आये प्रोफेसर आशुतोष पार्थेश्वर और विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. साबेरा खातून उपस्थिति रहीं। इस कार्यक्रम में कॉलेज के TIC  प्रोफेसर मोबिनुल इस्लाम, TCS अनूप भट्टाचार्य और IQAC कॉर्डिनेटर डॉ. सर्वानी बनर्जी ने कथाकार प्रेमचंद के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता हिंदी विभाग की डॉ. मंजुला शर्मा ने किया। प्रथम सत्र का आरम्भ अपराह्ण 12:30...